घर | MyGov

ऐक्सेसिबिलिटी
सुगम्यता टूल
रंग समायोजन
टेक्स्ट आकार
नेविगेशन समायोजन

30 अक्टूबर 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के लिए विचारों को आमंत्रित करना

30 अक्टूबर 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के लिए विचारों को आमंत्रित करना
प्रारंभ तिथि :
Oct 03, 2022
अंतिम तिथि :
Oct 28, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
सबमिशन बंद हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उन विषयों और मुद्दों पर अपने विचार शेयर करने के लिए उत्सुक हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको मन की बात के 94वें एपिसोड में उन विषयों पर अपने विचार शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उन विषयों और मुद्दों पर अपने विचार शेयर करने के लिए उत्सुक हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको मन की बात के 94वें एपिसोड में उन विषयों पर अपने विचार शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जिन्हें उन्हें संबोधित करना चाहिए।

आने वाले मन की बात एपिसोड में जिन विषयों या समस्याओं के बारे में आप प्रधानमंत्री से बात करना चाहते हैं, उनके बारे में हमें अपने सुझाव भेजें। इस ओपन फ़ोरम (खुले मंच) में अपने विचार शेयर करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री जी के लिए अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी दोनों में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री जी को अपने सुझाव देने के लिए SMS में मिले लिंक को फॉलो कर सकते हैं।

और 30 अक्टूबर 2022 को सुबह 11:00 बजे मन की बात से जुड़े रहें।

Reset
Showing 3260 Submission(s)
AbhishekVankar_1
AbhishekVankar 1 year 11 months ago

Respected Modiji
Sir under your smart cities project our city Warangal has been selected and under this scheme several roads have been sanctioned and along with the roads new dividers are also being built but sir while building these roads it's not possible to remove the previously built road so the contract is laying new roads on old roads sir but while building new dividers if the contract removes old road or make some holes on old road before building new dividers these new dividers after being build can act as a new source of recharging ground water in our city and as in our city people are mainly dependent on ground water for their daily needs and if we can act up on these idea of making dividers as a source of recharging ground water it will be a game changer sir and it will make cities not only smart but sustainable and intelligent cities and sir on this issue please take action immediately sir as once these dividers are built we cannot act up on this issue

SherSingh_335
SherSingh 1 year 11 months ago

मेरा एक सुझाव है कि हमारे देश के प्रत्येक स्कूल में प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक एक कंपल्सरी विषय शुरू करना चाहिए जिसमे नैतिक मूल्य, संस्कार से संबंधित विषय की शिक्षा देनी चाहिए

VADI RAJ RAO
VADI RAJ RAO 1 year 11 months ago

Hari Om
Respected sir,

I am 64 years young engineer ex L&T servent, wish to know fallowing two important set back by Railway journey.
1. After 75 Years announcement in local language still fallowing English literature / pronouncing. Request for change. Specially kannada announcement.

2. Moving train vibrates 90 degree to the direction of motion of train, why so, (couldn't be able to sleep in night due to this transverse movement of train). Please do needful to advice concerned team to ratify the track miss alignment.

Hope, both are must changes expected from railways.

Vadi Raj Rao

Sreenivas Sateesh
Sreenivas Sateesh 1 year 11 months ago

Respected Modi Ji ,

I am ordinary citizen of great India --I am very happy that such a big country is in safe hands
I am worried about the reservations as lots of bright students are going out of india
I know Reservations cannot be stopped but we need to address good talented students of this great country --I am confident the only PM who can do yourself

Also for the reservation category i have seen as common citizen that most of them have moved to better economical class but still getting the privilege of all freebies as they have the reservation tags and the General Merit category keeps looking --I am sure you and your team will find a solution for this

SK Kamal Jumlàt
SK Kamal Jumlàt 1 year 11 months ago

Respected Sir,
Namaskar. With due modesty I beg to say that my ideas are stated below for your kind perusal and kind consideration:
1) In order to prevent environmental pollution , save fuel, time and money persons/members of different families living as neighbors may decide to depend/use common kitchen for preparing foods.
2) Shopkeepers should sell water and fruit drinks through big bottles/containers to reduce the use of many small plastic bottles.

This is for your kind information and kind perusal.
With regards.
SK Kamal Jumlat.

Dinesh sharma_122
Dinesh kumar sharma 1 year 11 months ago

महोदय,
देश का युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इसका एक कारण है सहनशक्ति की कमी। युवा आजकल बहुत जल्दी अपना हौसला खो देते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि वे डिप्रेशन में चले जाते हंै और फिर वे नशे की गिरफ्त में फंस जाते हैं। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हालात से लडऩा सिखाएं और उन्हें मजबूत बनाएं। दूसरा बड़ा कारण ये है कि आजकल नशा फैशन बनता चला जा रहा है। गलत संगत में पड़कर नशे को फैशन मान लेना युवा वर्ग की सबसे बड़ी कमजोरी है। दूसरों की देखा-देखी भी लोग नशा करने लग जाते हैं। अपने आपको आधुनिक बनाने के लिए नशे का सहारा लेने लगते हैं, जो कि गलत है। युवा वर्ग की कमजोर सोच का फायदा उठाते हुए नशे के व्यापार में लगे हुए लोग उन्हें नशे के लिए प्रेरित करने लग जाते हैं। नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए कारगर योजना बनाना जनहित में आवश्यक है।

Piyush Punj_2
Piyush Punj 1 year 11 months ago

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ,
नमस्ते
रोशनी के पर्व दीपावली की आपको शुभकामनाये। आप का तेज ऐसे ही बना रहे हम स्कूल परिवार की परमात्मा से मनोकामना है।
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रेरणा एवं आपके आवाहन पर पिछले 4 वर्षों से प्रत्येक बुधवार को विद्यालय परिसर में खादी के वस्त्रों को धारण किया जाता है तथा इस कार्यक्रम का चित्र लेकर इसकी एक प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE), नई दिल्ली की वेबसाइट पर अपलोड भी की जाती है। गौरतलब है कि विद्यालय द्वारा प्रत्येक बुधवार को खादी दिवस मनाया जाता है जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या, सभी शिक्षक एवं प्रशासनिक विभाग खादी के वस्त्रों को धारण करके आते है। खादी दिवस के अवसर पर सभी का अभिवादन जय हिंद के माध्यम से किया जाता है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में खादी दिवस बिल्कुल प्राच्य एवं पाश्चात्य संस्कृति का मिलान प्रतीत होता है।
केवल विद्यालय में ही खादी का सम्मान नहीं किया जाता अपितु विद्यालय द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा

Narendra Marutirao Jadhav
Narendra Marutirao Jadhav 1 year 11 months ago

माननीय पंतप्रधान मोदीजीं। भगवान आपको बहोत लंबी सेहत भरी उम्र दे ऐसी प्रार्थना मैं और मेरा परीवार करते है।
..... महोदय, भले ही अलग अलग राज्यों की अलग भाषा हो पर पर अखंड भारत की एक भाषा हो इसलिए सभी राज्यों को कुछ समुपदेशन हो सके तो बहोत अच्छा होगा।
अब आपने इंजीनियरिंग ग्रॅज्युएशन लोकल भाषाओं मे उपलब्ध कराया है एक बहोत ही अच्छा कदम है, मै आपका आभारी हूं। आपने कोर्ट की भाषा भी लोकल भाषाओं मे़ करनेका सुझाव किया है। ए भी बहोत अच्छा है।